प्रधान जी के दावे-वादे: जरवल ब्लॉक की खेसुवा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Jarwal(Bahraich) News

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के जरवल ब्लॉक की खेसुवा पंचायत के प्रधान क्रांत कुमार वर्मा से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं क्रांत कुमार वर्मा, खेसवा के प्रधान प्रतिनिधु हूँ। मैंने अपने गाँव के सभी पुरवों को जोड़ने के लिए मिट्टी पटाई और खड़ंजे का निर्माण कार्य करवाया है। छोटे-बड़े सभी पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है, चाहे वह लाइटिंग हो, शौचालय हो या आवास हो। इसके अतिरिक्त, गाँव में नाली और खड़ंजे जैसे अन्य विकास कार्य भी किए गए हैं। यदि जनता पुनः पाँच वर्ष के लिए मुझे चुनती है, तो इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और गाँव के विकास में निरंतर योगदान दिया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में नप अध्यक्ष के घर 15 लाख की चोरी:डीवीआर की जगह इंटरनेट राउटर उठा ले गए चोर, घटना सीसीटीवी में कैद
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement