बस्ती में भाई-बहन को वाहन ने मारी टक्कर:युवती की मौत, कोहरे के कारण हुआ हादसा; भाई हेलमेट से बचा

7
Advertisement

बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। यह घटना अठदमा स्कूल के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने दोपहिया वाहन पर सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में बहन गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवती की पहचान बालेश्वरी नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी 22 वर्षीय प्रेमलता के रूप में हुई है। वह अपने भाई राहुल के साथ दोपहिया वाहन से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। टक्कर के कारण प्रेमलता के सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया। राहुल ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें नहीं आईं और वह सुरक्षित बच गया। घटना के बाद परिजनों ने युवती का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इस संबंध में रुधौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि थाने में इस घटना की कोई सूचना दर्ज नहीं की गई है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कैंप लगाकर बिजली बिल वसूली:विद्युत राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को छूट
Advertisement