इटवा पुलिस को साइबर धोखाधड़ी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 17 उपभोक्ताओं के साथ हुई धोखाधड़ी के लगभग साढ़े पांच लाख रुपये वापस कराए हैं। यह जानकारी सोमवार को इटवा थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परवीन प्रकाश ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, इटवा पुलिस और साइबर टीम ने शिकायतों की गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 17 लोगों की ठगी गई राशि वापस कराई जा सकी। वापस कराई गई राशि में उपभोक्ता साहिल राइनी के लगभग 71 हजार रुपये, सतीश के 10 हजार रुपये, संतोष विश्वकर्मा के 7 हजार रुपये और भूरे के 4200 रुपये शामिल हैं। इसी प्रकार कुल 17 लोगों से ठगी गई साढ़े पांच लाख रुपये की राशि को सफलतापूर्वक वापस कराया गया। इस अवसर पर एसएचओ रवीन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सलाह दी कि बैंक डिटेल, मोबाइल पर आने वाली ओटीपी और एटीएम कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के साथ कोई साइबर घटना होती है, तो तुरंत संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।
इटवा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 17 पीड़ितों के पैसे वापस:साइबर धोखाधड़ी में ठगे गए साढ़े पांच लाख रुपये कराए गए रिकवर
इटवा पुलिस को साइबर धोखाधड़ी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 17 उपभोक्ताओं के साथ हुई धोखाधड़ी के लगभग साढ़े पांच लाख रुपये वापस कराए हैं। यह जानकारी सोमवार को इटवा थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी परवीन प्रकाश ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इटवा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर साइबर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, इटवा पुलिस और साइबर टीम ने शिकायतों की गहन जांच-पड़ताल की। इस दौरान संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 17 लोगों की ठगी गई राशि वापस कराई जा सकी। वापस कराई गई राशि में उपभोक्ता साहिल राइनी के लगभग 71 हजार रुपये, सतीश के 10 हजार रुपये, संतोष विश्वकर्मा के 7 हजार रुपये और भूरे के 4200 रुपये शामिल हैं। इसी प्रकार कुल 17 लोगों से ठगी गई साढ़े पांच लाख रुपये की राशि को सफलतापूर्वक वापस कराया गया। इस अवसर पर एसएचओ रवीन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सलाह दी कि बैंक डिटेल, मोबाइल पर आने वाली ओटीपी और एटीएम कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के साथ कोई साइबर घटना होती है, तो तुरंत संबंधित थाने की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।









































