बरियारपुर में मारपीट में चार लोग घायल: 2 की हालत गंभीर, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा – Chhapaiya(Maharajganj sadar) News

13
Advertisement

भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो घायलों, अयूब और जुरसेद की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह घटना आज सुबह उस समय हुई जब बरियारपुर निवासी जमशेद आलम के पिता और भाई गांव के पास तालाब में मछलियों को चारा खिलाने जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते पहले से घात लगाए बैठे गांव के पांच-छह लोगों ने लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी और कुदाल से उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में जमशेद के पिता जब्बार, भाई अयूब, जुरसेद और भतीजा मजरु गंभीर रूप से घायल हो गए। जमशेद के अनुसार, उनके भाई अयूब और जुरसेद के सिर फट जाने के कारण उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई है। सूचना मिलने पर भिटौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने अयूब और जुरसेद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शिकायतकर्ता जमशेद आलम ने भिटौली थाने में तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पूरी घटना की साजिश गांव के ही आफताब सिद्दीकी ने रची थी, जिसके शह पर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि जमशेद आलम की तहरीर के आधार पर बिकाऊ, शहरे आलम, फकरे आलम, गोल्डन, अमन और पारो सहित सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं:अधिकारियों को निष्पक्ष समाधान के निर्देश, भूमि विवाद व पारिवारिक झगड़ों की शिकायतें अधिक
Advertisement