श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक संपत्ति से जुड़े विवाद को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता लीलावती ने थाना इकौना में प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। लीलावती के अनुसार, उनके पति लाल बहादुर जायसवाल किडिहौना गांव के निवासी हैं और उनकी देखरेख परिवार द्वारा की जाती है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक संबंधों के चलते उनके दामाद वीरू उर्फ दिनेश कुमार जायसवाल द्वारा कुछ दस्तावेजी कार्य किए गए, जिनकी जानकारी उन्हें बाद में हुई। महिला का कहना है कि कृषि भूमि और कृषि उपकरणों से संबंधित दस्तावेजों में परिवर्तन होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई। इसके बाद पारिवारिक स्तर पर विवाद उत्पन्न हो गया। पीड़िता ने थाना इकौना के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









































