बस्ती की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने देर रात आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार में स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड के मौसम को देखते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में यह दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरने वाले निराश्रितों और जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, प्रकाश व्यवस्था, कंबल और गद्दे जैसी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति भी परखी। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरे में कोई अव्यवस्था न हो और सभी जरूरतमंदों को समय पर उचित सुविधाएँ मिलें। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कंबलों की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि ठंड के कारण कोई भी व्यक्ति परेशान न हो। इसके लिए रैन बसेरे पूरी तरह से सक्रिय और सभी सुविधाओं से युक्त होने चाहिए।उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों को नियमित रूप से रैन बसेरों का निरीक्षण करने और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्थाएँ करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों तक पहुँचाने के लिए अभियान चलाने के लिए भी कहा।इस निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।









































