सिरसिया में एंटी रोमियो अभियान तेज:मनचलों और यातायात नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

3
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर सोमवार को सिरसिया थाना पुलिस ने सुईया बॉर्डर सहित आसपास के इलाकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। पुलिस ने मनचलों और शोहदों की पहचान कर उन्हें चेतावनी दी, कुछ से माफीनामा लिखवाया गया और शांति भंग की आशंका में आवश्यक कार्रवाई की गई। अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ा रुख अपनाया गया। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वालों, गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग और बिना वैध कागजात के वाहनों के खिलाफ नियमानुसार चालान किए गए। पुलिस का कहना है कि इस सख्ती का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना है। सिरसिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एंटी रोमियो और यातायात सुरक्षा अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। पुलिस ने आमजन से कानून का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज BDO ने विवादित चकबंध की जांच की: सोनपीपरी खुर्द में ग्रामीणों से की पूछताछ, जल्द समाधान का आश्वासन - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement