महाराजगंज में शराबी ने चौराहे पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद किया काबू – Brijmanganj(Maharajganj) News

7
Advertisement

बृजमनगंज नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित मुख्य चौराहे पर सोमवार शाम एक शराबी युवक ने घंटों हंगामा किया। युवक के हाई वोल्टेज ड्रामा से यातायात व्यवस्था बाधित हुई और पुलिस को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क के बीचो-बीच लेट गया और अजीब हरकतें करने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और वहीं डटा रहा। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को समझाने तथा सड़क से हटाने का प्रयास करने लगी। हालांकि, युवक पुलिसकर्मियों से भी उलझ गया और सड़क पर हंगामा जारी रखा। दर्जनों पुलिसकर्मी उसे काबू करने में असफल रहे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे टेंपो में बैठाने की कोशिश की। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पता कभी बलरामपुर, कभी गोंडा तो कभी नेपाल बताया। उसके पास से एक बैग और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इस दौरान उसने कई पुलिसकर्मियों को थप्पड़ भी जड़ दिया। घंटों की मशक्कत के बाद बृजमनगंज पुलिस युवक को सड़क से हटाकर थाने ले गई। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक बुरी तरह नशे में है। पुलिस बरामद मोबाइल फोन के जरिए उसकी पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सड़क हादसे में युवक की मौत:ट्राला की चपेट में आने से हुआ हादसा, मामले की जांच जारी
Advertisement