ठूठीबारी में गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित गिरफ्तार: पुलिस ने की प्रभावी कार्रवाई, घर से पकड़ा – Thuthibari(Nichlaul) News

6
Advertisement

महाराजगंज जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को क्षेत्राधिकारी निचलौल लशव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष ठूठीबारी नवनीत नागर के नेतृत्व में ठूठीबारी पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ 22 दिसंबर 2025 को एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। थाना ठूठीबारी में पंजीकृत मु0अ0सं0 132/25, धारा 2(b)(1), 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर दबिश दी गई। इस दौरान बेचू चौहान पुत्र तुलसी और दीनानाथ पुत्र श्याममोहन, निवासीगण ग्राम बकुलडीहा लाला टोला, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज को उनके घर से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: रिसिया ब्लॉक की अम्वा मोल्बी पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Risia(Bahraich) News
Advertisement