विकास खण्ड बनकटी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद पाल कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत बनकटी के चेयरमैन प्रतिनिधि इंजीनियर अरविंद पाल ने गरीबों को कंबल वितरित करने की पहल की है। पिछले चार-पांच दिनों से पारा लगातार गिर रहा है, जिससे ठंड बढ़ गई है। अरविंद पाल नगर पंचायत के 15 वार्डों से संबंधित 22 गांवों में घर-घर जाकर गरीबों को कंबल बांट रहे हैं। इस अभियान के तहत, अरविंद पाल और उनकी टीम प्रतिदिन 3 से 4 वार्डों में स्वयं उपस्थित होकर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचा रही है। यह वितरण कार्यक्रम बिना किसी चुनाव या विशेष आयोजन के किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य केवल गरीबों को ठंड से राहत प्रदान करना है। इस पहल में उनके भाई अमरेश पाल, अतुल पाल, विवेकानंद शुक्ल और उनकी टीम का विशेष योगदान है।









































