श्रावस्ती डायट प्रशिक्षण से 20 शिक्षक अनुपस्थित:सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण में लापरवाही, वेतन बाधित कर नोटिस जारी

7
Advertisement

श्रावस्ती। डायट श्रावस्ती में 18 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण में 20 शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस अनुशासनहीनता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अजय कुमार ने अब कड़ा कदम उठाया है। सभी अनुपस्थित शिक्षकों के प्रशिक्षण अवधि का वेतन बाधित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल बीएसए अजय कुमार ने डायट में चल रहे प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद नहीं मिले। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में कम्पोजिट स्कूल मछरहवा के धर्मेन्द्र कुमार, कम्पोजिट स्कूल राजापुररानी की अमिता टंडन, कम्पोजिट स्कूल शिवगढ़कला के उमेश मिश्रा, कम्पोजिट स्कूल विंडोहवा के राकेश, कम्पोजिट स्कूल बैरागीजोत के अरुण कुमार, यूपीएस भिनगा की शबीना, यूपीएस नौबस्ता के विजय पाठक, यूपीएस सुकैया के मो. नोमान बेग, यूपीएस अवधूतनगर के विनोद कुमार और पीएस रामगढ़ी की सरिता प्रजापति सहित कुल 20 शिक्षक शामिल हैं। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि डायट में सहायक अध्यापकों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। बिना सूचना अनुपस्थित रहना गंभीर लापरवाही है। सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीएसए की इस सख्त कार्रवाई से शिक्षा विभाग में यह स्पष्ट संदेश गया है कि प्रशिक्षण और सरकारी दायित्वों के प्रति किसी भी तरह की उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  ज्ञान, वैराग्य, भक्ति के लिए सत्संग जरूरी:प्रेम शरण शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा में बताया मर्म
Advertisement