ठूठीबारी पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान: अपराध नियंत्रण व यातायात व्यवस्था को लेकर सख्ती, शीतलहर में सुरक्षा पर जोर; संदिग्ध वाहनों की जांच की गई – Thuthibari(Nichlaul) News

6
Advertisement

जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सोमवार को ठूठीबारी थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी प्रभारी मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहनता से जांच की। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना कागजात और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी। साथ ही, उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। वर्तमान में चल रही भीषण शीतलहर को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों को गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाने की सलाह दी। इसका उद्देश्य कोहरे और कम दृश्यता के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव करना है। पुलिस ने आमजन से सुरक्षा मानकों का पालन करने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
यहां भी पढ़े:  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 96 जोड़ों का विवाह:बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद
Advertisement