रुपईडीहा में दो मोबाइल चोर गिरफ्तार: 9 फोन और ₹3070 नकद बरामद, लगातार शिकायतों पर हुई कार्रवाई – Sorahiya(Nanpara) News

3
Advertisement

रुपईडीहा पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के नौ मोबाइल फोन और ₹3070 नकद बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कैशाश (26 वर्ष) पुत्र मेवाला और राजू कुचबंधिया (36 वर्ष) पुत्र बसु के रूप में हुई है। ये दोनों पथरकट मोहल्ला, पुरानी बाजार बाबागंज के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें मुखबिर की सूचना पर बाबागंज चौकी क्षेत्र स्थित परमहंस कुट्टी से सुबह करीब 4:30 बजे दबोचा। रुपईडीहा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी और क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के निर्देशन में की गई। क्षेत्र में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय, सदर बहराइच के समक्ष पेश किया गया।
यहां भी पढ़े:  बेवा सीएचसी में 295 बच्चों का टीकाकरण, 135 गर्भवती महिलाओं:43 केंद्रों पर हुआ प्रसव पूर्व जांच और टीकाकरण
Advertisement