बेवा सीएचसी में 310 बच्चों, 135 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण:43 केंद्रों पर चला अभियान, प्रसव पूर्व जांच भी हुई

2
Advertisement

बयारा डुमरियागंज। शनिवार को बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) क्षेत्र में व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान 310 बच्चों और 135 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। यह अभियान लोहरौली, परसा, तिलगड़िया, बेवा मुस्तफा, महुआरा, तकियावा, चकचाई, रंगरेजपुर और वासाचक सहित कुल 43 केंद्रों पर आयोजित किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी शामिल थी। महुआरा स्थित केंद्र पर एएनएम वंदना यादव ने ड्यूलिस्ट के अनुसार बच्चों का टीकाकरण किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच भी की और आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। इस दौरान आवश्यकतानुसार फोलिक एसिड, आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी वितरित की गईं।सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने अपनी टीम के साथ लगभग आधा दर्जन टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर मौजूद लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया। डॉ. चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने, गर्भावस्था के दौरान सावधानी बरतने और संस्थागत प्रसव के लिए भी प्रेरित किया।तिलगड़िया के आयुष्मान आरोग्य सेंटर पर सीएचओ श्वेता उत्तम ने भी केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस टीकाकरण अभियान के दौरान वीरेन्द्र कुमार यादव, विपिन कुमार, संगीता तिवारी, ओम प्रकाश, राकेश गौतम, राजेश कुमार और दुर्गेश कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दुसरा घायल:बस्ती के बहेरिया चौराहा पर हादसा, कानूनी कार्रवाई शुरू
Advertisement