नानपारा टोल प्लाजा के पास दो ट्रकों की टक्कर: एक ट्रक चालक घायल, कार भी क्षतिग्रस्त; यातायात बहाल – Risia(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच-नानपारा मार्ग पर नानपारा टोल प्लाजा के पास भवनियापुर में रविवार सुबह 7:00 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक कार भी चपेट में आ गई। हादसे में एक ट्रक चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बहराइच से नानपारा की ओर जा रहे ट्रक और नानपारा से बहराइच की ओर जा रहे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हुई। इसी दौरान बहराइच से नानपारा की तरफ जा रही एक कारभी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में ट्रक का चालक साकिर (45 वर्ष), पुत्र महमूद, निवासी जैतवारा, थाना कुंद्रकी, जनपद मुरादाबाद घायल हो गया। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा भेजा गया। मौके पर हाइड्रा मशीन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाया गया। फिलहाल, नानपारा-बहराइच मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
यहां भी पढ़े:  सीओ कैसरगंज ने कोतवाली का छमाही निरीक्षण किया: साफ-सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के दिए सख्त निर्देश - Kaisarganj News
Advertisement