पचमोहनी समिति पर यूरिया की कमी:किसान परेशान, गेहूं की बुवाई में होगी देरी

5
Advertisement

इटवा ब्लॉक की पचमोहनी सहकारी समिति पर यूरिया खाद उपलब्ध न होने से किसान परेशान हैं। किसानों को धान की बुवाई के समय भी यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ा था। अब गेहूं की बुवाई का समय आ गया है, लेकिन खाद की कमी बनी हुई है। किसानों का कहना है कि यदि यूरिया खाद नहीं मिलेगी तो वे खेती कैसे करेंगे। यह सवाल उठ रहा है कि पचमोहनी सहकारी समिति पर खाद कब तक उपलब्ध होगी। क्षेत्र के किसान मतिउल्लाह, रामकीरत और बेचाई सहित अन्य किसान यूरिया न मिलने से चिंतित हैं।
यहां भी पढ़े:  एसएसबी ने कंपोजिट विद्यालय में चिकित्सा शिविर लगाया:सीमावर्ती ग्रामीणों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ
Advertisement