चौगोई गांव में सड़क पर बह रहा घरों का पानी:क्रॉस नाली न होने से आवागमन बाधित, दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के चौगोई ग्राम सभा में सड़क पर घरों का पानी जमा होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्रॉस नाली न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है और दुर्गंध व मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। यह समस्या श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लॉक अंतर्गत थाना सोनवा क्षेत्र के चौगोई ग्राम सभा में स्थित एक मुख्य रास्ते पर है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, घरों से निकलने वाला पानी सीधे सड़क पर बहकर जमा हो जाता है। रास्ते के बीच में क्रॉस नाली का निर्माण न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। इस जमावड़े से न केवल राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होती है, बल्कि पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी उत्पन्न हो रही हैं। स्थानीय लोगों जैसे सुधाकर, सुरेश, छोटू, दिलीप और अवधेश ने बताया कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द क्रॉस नाली का निर्माण कराकर इस समस्या का समाधान करने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  एसएसबी भिनगा में भव्य देव दीपावली दीपोत्सव:62वीं वाहिनी मुख्यालय में 108 दीपक प्रज्वलित कर मनाया पर्व
Advertisement