रुधौली पुलिस व यातायात पुलिस सक्रिय:दर्जनों वाहनों पर की कड़ी कार्रवाई, चालकों में हड़कंप

21
Advertisement

यातायात माह के अवसर पर रुधौली पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें चालान और जागरूकता अभियान शामिल रहे। रुधौली में रविवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में ब्लैक शीशा, बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट न लगाने और तेज रफ्तार जैसे उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस ने नियमों का पालन न करने वाले कई वाहन चालकों का चालान किया। रुधौली थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने और सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता के साथ-साथ सख्ती भी जारी रहेगी। इस अभियान में उपनिरीक्षक जय प्रकाश मिश्रा, उपनिरीक्षक गोकरन पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामविलास पासवान, धीरेंद्र दुबे, अंकित राय, राजू यादव और अनुभव सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बस्ती पुलिस अधीक्षक के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी और उनकी टीम ने भी जनपद के विभिन्न चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत यातायात पुलिस ने वाहनों के कागजात, सुरक्षा उपकरण और नियमों के पालन की विस्तृत जांच की। नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों का चालान किया गया। साथ ही, राहगीरों और वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से बचने, शराब पीकर वाहन न चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सख्ती और बढ़ाई जाएगी।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के इकौना बाईपास पर लगा भारी जाम:मुख्य मार्ग पर आवाजाही बाधित, लोग परेशान
Advertisement