श्रावस्ती जनपद के इकौना नगर पंचायत में डाक बंगला बस स्टॉप को जाने वाला मार्ग जर्जर हालत में है। इस मुख्य मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य आवागमन का साधन है। सड़क की खराब हालत के कारण कई बार लोगों को हल्की चोटें भी लग जाती हैं। बस स्टॉप पर आने-जाने वाले यात्रियों को भी विशेष कठिनाई होती है। बस स्टॉप के पीछे से इकौना बाईपास जाने वाला मार्ग भी इसी रास्ते से होकर गुजरता है, जिससे यात्रियों को और अधिक परेशानी होती है। स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों ने सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग की है। इनमें एहसान उल्लाह चौधरी, महमूद आलम नईमी, विजय कुमार, किसान यूनियन नेता सोम शर्मा, रक्षा राम और अशोक यादव शामिल हैं। आस्था मोबाइल शॉप के वसीम इदरीसी और राजू गारमेंट्स के मालिक ने भी सड़क को जल्द से जल्द पक्का कराने की अपील की है, ताकि आवागमन सुगम हो सके।









































