जहदा पीएचसी में 56 मरीजों का इलाज: मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया – Maharajganj News

3
Advertisement

महराजगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) जहदा में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। चिकित्सा टीम ने कुल 56 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया। मेले के दौरान जनसामान्य को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं। जांच किए गए मरीजों में बुखार, खांसी-जुकाम, ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग, कमजोरी और एनीमिया जैसी सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोग शामिल थे।मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार ने प्रत्येक मरीज की जांच की और आवश्यक दवाएं प्रदान कीं। डॉ. कुमार ने मरीजों को स्वास्थ्य संरक्षण से जुड़े विशेष सुझाव भी दिए। उन्होंने बदलते मौसम में संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखने, समय-समय पर हाथ धोने और भोजन में पोषक तत्वों को शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से किसी भी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर इलाज में देरी न करने और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने की अपील भी की।डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आए लोगों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इसमें विशेष रूप से मातृ-स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, टीबी और गैर-संचारी रोगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी शामिल थी। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को बेहतर जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और आवश्यकता पड़ने पर समय से दवा लेने की सलाह दी।इस कार्यक्रम में एएनएम, आशा कार्यकर्ता और फार्मासिस्ट सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा। मेले के सफल आयोजन से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला, जिसकी स्थानीय जनता ने सराहना की।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं:जनता दर्शन में निष्पक्ष कार्रवाई के दिए निर्देश
Advertisement