बस्ती के साऊघाट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वारा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 18 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। मेले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वारा की महिला चिकित्सक डॉ. नीलम चौधरी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आवश्यक जांच के बाद उन्होंने दवाएं लिखीं, जिनका वितरण फार्मासिस्ट जगदंबा चौधरी ने किया। डॉ. नीलम चौधरी ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होने के कारण मौसमी बीमारियों, जैसे सर्दी, जुकाम और बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और तबीयत खराब होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेने की सलाह दी। डॉ. चौधरी ने यह भी कहा कि इस दौरान गुनगुने पानी का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्नीशियन अश्विनी कुमार सिंह और स्टाफ नर्स जोशना सिंह सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।









































