सिद्धार्थनगर में 3.89 करोड़ का सूचना संकुल भवन शुरू:प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने डीएम की कार्यशैली की सराहना की

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर में रविवार को 3 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से निर्मित सूचना संकुल भवन का उद्घाटन किया गया। श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन और मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की कार्यशैली चर्चा का विषय रही। भवन के निरीक्षण के दौरान विकास परियोजनाओं के प्रति उनकी गंभीरता स्पष्ट दिखी। प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने खुले मंच से डीएम की सराहना करते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर में विकास कार्यों की गति और पारदर्शिता उनकी सक्रियता और फील्ड पर पकड़ का परिणाम है। आवास एवं विकास परिषद, निर्माण खंड-02, बस्ती द्वारा निर्मित यह सूचना संकुल भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें एक हाईटेक मीटिंग हॉल, मीडिया सेंटर, नियंत्रण कक्ष, प्रशासनिक कार्यालय और प्रशिक्षण सुविधाएँ शामिल हैं। यह भवन जिले में सरकारी योजनाओं की समीक्षा, मीडिया समन्वय और प्रशासनिक बैठकों के लिए एक नए केंद्र के रूप में कार्य करेगा। अधिकारियों का मानना है कि यह प्रशासनिक कार्यों की गति को नई मजबूती प्रदान करेगा और जिले की सूचनात्मक जरूरतों को पूरा करेगा। कार्यक्रम में पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। मंत्री, विधायक और जिला प्रशासन की टीम ने भवन के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। विधायक श्यामधनी राही ने इसे सिद्धार्थनगर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार और सहायक अभियंता सतीश कुमार प्रजापति सहित कई अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ के खुनुवा चौकी पर ऑपरेशन कवच के तहत बैठक:सीमा सुरक्षा दायित्वों और त्वरित सूचना तंत्र की अहमियत समझाई गई
Advertisement