श्रावस्ती जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR-2026) के तहत मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कई बूथों का औचक निरीक्षण कर अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विकास खंड हरिहरपुररानी के कंपोजिट विद्यालय पाण्डेयपुरवा, तथा विकास खंड गिलौला के पंचायत भवन बरदेहरा भारी और पंचायत भवन सोनवा में चल रहे पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ से भरे गए फॉर्मों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य एक शुद्ध, पारदर्शी और सटीक निर्वाचक नामावली तैयार करना है। इसके तहत नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं, जबकि मृत, डुप्लीकेट, शिफ्टेड या अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती DM बोले-मतदाता सूची सुधार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:पात्र नागरिकों के नाम...











