पनियरा थाने में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक: थानाध्यक्ष ने सुरक्षा निर्देश दिए, गश्त बढ़ाने का दिया आश्वासन – Paniyara(Maharajganj) News

4
Advertisement

पनियरा थाने में रविवार को थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में स्थानीय व्यापारियों की सुरक्षा, बाजार व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जोर दिया कि इन कैमरों की कवरेज दुकान के बाहर सड़क तक होनी चाहिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कई जटिल मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे यह सुरक्षा का एक प्रभावी माध्यम बन जाता है। उन्होंने व्यापारियों से जागरूक रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की। बैठक के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कसौधन ने थानाध्यक्ष को व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बाजारों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की, ताकि चोरी, उठाईगिरी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाया जा सके। व्यापारियों ने यह भी बताया कि त्योहारों और भीड़भाड़ वाले दिनों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होती है। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस गश्त में वृद्धि की जाएगी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस और व्यापारी मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर सकते हैं, जिससे बाजार का माहौल सुरक्षित और शांतिपूर्ण बना रहेगा। बैठक में उप निरीक्षक उदयभान यादव, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, मनोज कसौधन, मीडिया प्रभारी भोला जायसवाल, नगर प्रवक्ता ओमप्रकाश कनौजिया और नगर मंत्री राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी तथा पुलिसकर्मी उपस्थित थे। व्यापारियों ने इस बैठक को एक सराहनीय पहल बताया और कहा कि ऐसी नियमित बैठकों से सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी।
यहां भी पढ़े:  डीएम ने डिजिटाइजेशन सेंटर का किया निरीक्षण: गणना प्रपत्रों की फीडिंग में तेजी लाने के दिए निर्देश - Bahraich News
Advertisement