बभनान-हरैया मार्ग पर बाइक टक्कर:बस्ती से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर, पुलिस ने बाइक जब्त की

6
Advertisement

बस्ती जिले के बभनान-हरैया मार्ग पर बैरिहवा तिराहे के पास रविवार सुबह करीब दस बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पड़ियाडीह निवासी उत्कर्ष जायसवाल (पुत्र राजेश), जो बचपन से अपने ननिहाल इटवा गांव में रहता है, परसा तिराहे से हसीनाबाद बाजार की तरफ जा रहा था। इसी दौरान परसा-टिकरिया निवासी राजेश चौहान (पुत्र अशोक) पैकोलिया से हसीनाबाद की तरफ आ रहे थे। बैरिहवा तिराहे के पास दोनों की मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं, जिससे दोनों गिर पड़े। टक्कर में उत्कर्ष जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल उत्कर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरैया ले जाया गया। सीएचसी हरैया में प्राथमिक उपचार के बाद, उत्कर्ष की गंभीर हालत को देखते हुए कैली चिकित्सालय बस्ती के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

यहां भी पढ़े:  महाराजगंज में 18 बोरी लहसुन बरामद: बसवार सिवान से मिला, कस्टम को भेजा गया - Sekhui(Nichlaul) News
Advertisement