बस्ती पुलिस ने अंतरजनपदीय चैन स्नैचिंग और एटीएम फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रविवार को मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश संजीत को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई थाना कलवारी, कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से की। संजीत पुत्र शिशुपाल, निवासी देवकली, थाना फरधान, लखीमपुर खीरी को मांझा खुर्द नदी किनारे झाड़ियों से सुबह करीब 2 बजे दबोचा गया। उसके कब्जे से तीन अवैध तमंचे (315 बोर), जिंदा व खोखा कारतूस, लूटी गई एक सोने की चेन, 2610 रुपए नकद और फर्जी नंबर प्लेट लगी दो अपाचे बाइक बरामद हुई हैं। इसी गिरोह के दूसरे सदस्य मंजीत कुमार पुत्र विजेंद्र, निवासी साहबगंज कॉलोनी, थाना मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी को सुबह करीब 7 बजे टांडा कलवारी लिंक रोड स्थित डकही पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरोह का तीसरा आरोपी विक्रांत पुत्र विरमपाल पहले ही पकड़ा जा चुका है। अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत ने बताया कि यह गिरोह बस्ती के अलावा महाराजगंज और आजमगढ़ में भी चैन स्नैचिंग और एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। मुख्य आरोपी संजीत के खिलाफ आबकारी, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। संजीत और मंजीत दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बरामद बाइकों पर लगी फर्जी नंबर प्लेटों की पुष्टि करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस गिरोह के नेटवर्क और उनकी अन्य वारदातों की भी गहनता से जांच कर रही है।












