भवानीगंज में आठ दिवसीय कमाल युसूफ मलिक एफ 15 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले मुकाबले में साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज ने नूरी कलेक्शन बेंवा को 134 रनों से पराजित किया। यह प्रतियोगिता मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल के ग्राउंड में आयोजित की गई है। सपा नेता हफीज मलिक गौरा विधानसभा ने इसका उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का पहला मैच साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज और नूरी कलेक्शन बेंवा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर साजिदा हॉस्पिटल के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 204 रनों का लक्ष्य दिया। साजिदा हॉस्पिटल की ओर से प्रेम शाही ने 66 और मानस सिंह ने 46 रनों की पारी खेली। जवाब में, नूरी कलेक्शन बेंवा की टीम महज 70 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रेम शाही को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर गुफरान मलिक, इरफान मलिक, मोहम्मद खालिद,नदीम अहमद, इरफ़ान सिद्दीकी, अहमद वहीद, राजेश कुमार वर्मा, महमूद मालिक, मोहम्मद शाकिर सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
साजिदा हॉस्पिटल ने नूरी कलेक्शन को पहले मैच में हराया:भवानीगंज में आठ दिवसीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
भवानीगंज में आठ दिवसीय कमाल युसूफ मलिक एफ 15 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले मुकाबले में साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज ने नूरी कलेक्शन बेंवा को 134 रनों से पराजित किया। यह प्रतियोगिता मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल के ग्राउंड में आयोजित की गई है। सपा नेता हफीज मलिक गौरा विधानसभा ने इसका उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का पहला मैच साजिदा हॉस्पिटल डुमरियागंज और नूरी कलेक्शन बेंवा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर साजिदा हॉस्पिटल के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 204 रनों का लक्ष्य दिया। साजिदा हॉस्पिटल की ओर से प्रेम शाही ने 66 और मानस सिंह ने 46 रनों की पारी खेली। जवाब में, नूरी कलेक्शन बेंवा की टीम महज 70 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रेम शाही को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर गुफरान मलिक, इरफान मलिक, मोहम्मद खालिद,नदीम अहमद, इरफ़ान सिद्दीकी, अहमद वहीद, राजेश कुमार वर्मा, महमूद मालिक, मोहम्मद शाकिर सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।









