इलाहाबास पंचायत भवन में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ: किसान पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड सहित कई कार्य संपन्न – Brijmanganj(Maharajganj) News

10
Advertisement

बृजमनगंज ब्लॉक की ग्राम सभा इलाहाबास के पंचायत भवन में सोमवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए ग्रामीणों का पंजीकरण किया गया। यह कार्य सचिव हेमंत कुमार, पंचायत सहायक सोमिल कुमार और प्रधान प्रतिनिधि रामलाल गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान किसान पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड बनवाने, परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने और आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए। ठंड के मद्देनजर ग्रामीणों के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गई थी। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी रितेश अग्रहरि सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में चौपाल का आयोजन:महिलाओं और बालिकाओं को सशक्तिकरण व कानूनों की जानकारी दी
Advertisement