डुमरियागंज में आज विशाल हिंदू सम्मेलन:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनिल जी होंगे मुख्य वक्ता

6
Advertisement

डुमरियागंज हिंदू सम्मेलन आयोजक समिति के तत्वावधान में आज मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण, डुमरियागंज में एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक अनिल जी होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात कथावाचक बलराम दास शास्त्री करेंगे। आयोजक समिति ने प्रेस को बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य “संगठित हिन्दू-समर्थ भारत” की भावना को मजबूत करना है। इसका लक्ष्य समाज में आपसी सहयोग और स्वाभिमान को जागृत करना भी है। समिति ने क्षेत्र के सभी लोगों से समय पर सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया है। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  बीजेपी विधायक ने नेशनल शूटिंग विजेताओं को सम्मानित किया: भोपाल में 68वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिलाड़ियों भाग लिया था - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement