इकौना में छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत:लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान गई जान, साइकिल से घर लौटते समय हुआ हादसा

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जगतजीत इंटर कॉलेज के एक छात्र की लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र शुक्रवार 19 दिसंबर को साइकिल से घर लौटते समय एक अज्ञात बाइक सवार की टक्कर से घायल हो गया था। यह घटना पयागपुर-इकौना मार्ग पर अढुवापुर शराब भट्टी के पास हुई। थाना इकौना के ग्राम सौरूपुर कासिम बनकटी निवासी 17 वर्षीय चंद्र प्रकाश, जो इंटरमीडिएट का छात्र था, को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम मटखनवा निवासी ओंकार नाथ पुत्र लल्लू ने पयागपुर से इकौना आते समय घायल छात्र को देखा। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया, जिसके बाद चंद्र प्रकाश को सीएचसी इकौना ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हेड इंजरी बताकर बहराइच ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बहराइच में हालत गंभीर होने के कारण उसे परिजनों की मौजूदगी में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में तीन दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को छात्र चंद्र प्रकाश ने दम तोड़ दिया। परिजनों द्वारा छात्र का शव गांव लाया जा रहा है। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है।

यहां भी पढ़े:  बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:बस्ती में श्रम प्रवर्तन व चाइल्ड लाइन ने 8 बच्चों को कराया मुक्त
Advertisement