महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित धानी चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामनयन मौर्य का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वह 2011 बैच के पुलिसकर्मी थे और उनकी आयु लगभग 40 वर्ष थी। रामनयन मौर्य मूल रूप से आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना अंतर्गत ग्राम लोहरा के निवासी थे। हेड कॉन्स्टेबल मौर्य धानी चौकी क्षेत्र के कई गांवों में नियमित चेकिंग और गश्त का कार्य पूरा कर अपनी बाइक से चौकी लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर दीवान अनूप तिवारी भी मौजूद थे। चौकी से लगभग 200 मीटर पहले अचानक रामनयन मौर्य के हाथ और पैरों में तेज कंपन शुरू हो गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पीछे बैठे दीवान अनूप तिवारी ने तत्काल बाइक रोकी। आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. प्रकाश चंद्र चौधरी ने प्राथमिक जांच के बाद हेड कॉन्स्टेबल रामनयन मौर्य को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाना और धानी चौकी के पुलिसकर्मी सीएचसी पहुंच गए। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई। सहकर्मियों ने रामनयन मौर्य को एक कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और जिम्मेदार पुलिसकर्मी बताया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और आगे की छानबीन भी शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
थाने से 200 मीटर पहले हेड कॉन्स्टेबल ने तोड़ा दम: बाइक पर बैठ हुए अचानक बिगड़ी तबियत, ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा – Maharajganj News
महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित धानी चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामनयन मौर्य का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वह 2011 बैच के पुलिसकर्मी थे और उनकी आयु लगभग 40 वर्ष थी। रामनयन मौर्य मूल रूप से आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना अंतर्गत ग्राम लोहरा के निवासी थे। हेड कॉन्स्टेबल मौर्य धानी चौकी क्षेत्र के कई गांवों में नियमित चेकिंग और गश्त का कार्य पूरा कर अपनी बाइक से चौकी लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर दीवान अनूप तिवारी भी मौजूद थे। चौकी से लगभग 200 मीटर पहले अचानक रामनयन मौर्य के हाथ और पैरों में तेज कंपन शुरू हो गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पीछे बैठे दीवान अनूप तिवारी ने तत्काल बाइक रोकी। आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. प्रकाश चंद्र चौधरी ने प्राथमिक जांच के बाद हेड कॉन्स्टेबल रामनयन मौर्य को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाना और धानी चौकी के पुलिसकर्मी सीएचसी पहुंच गए। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई। सहकर्मियों ने रामनयन मौर्य को एक कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और जिम्मेदार पुलिसकर्मी बताया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और आगे की छानबीन भी शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।









































