विशेश्वरगंज में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्य सचिवों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बाल संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था। प्रशिक्षण में बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। प्रतिभागियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सरकार की समस्त बाल कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के महत्व और उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ICDS विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता और शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। रोसा संस्थान से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता विकास जायसवाल, विजय पाठक और शिवा कश्यप भी मौजूद थे।
विशेश्वरगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल संरक्षण प्रशिक्षण: 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की दिलाई शपथ – Visheshwarganj(Bahraich) News
विशेश्वरगंज में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्य सचिवों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बाल संरक्षण पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण बाल संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था। प्रशिक्षण में बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। प्रतिभागियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सरकार की समस्त बाल कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के महत्व और उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ICDS विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता और शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। रोसा संस्थान से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता विकास जायसवाल, विजय पाठक और शिवा कश्यप भी मौजूद थे।









































