बस्ती के जसईपुर में बिजली का तार जला:बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों ने लापरवाही पर जताई नाराजगी

10
Advertisement

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जसईपुर गांव में एक बड़ा हादसा टल गया। कप्तानगंज-रखिया मार्ग पर स्थित काली जी के मंदिर के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे पर चढ़ा तार अचानक जलने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जलते तार से निकल रही चिंगारियों और धुएं को देखकर आसपास मौजूद लोग सहम गए। घटना के समय मार्ग से राहगीरों का आवागमन जारी था। लोगों ने तुरंत दूरी बनाकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते लोग सतर्क न होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मंदिर के पास होने के कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही भी बनी रहती है, जिससे खतरे की आशंका बढ़ गई थी। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। इसके बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए प्रभावित रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तार काफी पुराना और जर्जर अवस्था में था, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी थी, लेकिन समय पर इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरी नाराजगी देखी गई। उन्होंने मांग की है कि जले हुए तार को जल्द से जल्द बदला जाए और पूरे मार्ग पर बिजली लाइनों की गहन जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  विधायक सड़क हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिले:बस्ती में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर संवेदना व्यक्त की, सहयोग का आश्वासन दिया
Advertisement