ठूठीबारी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान: अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने पर केंद्रित – Laxmipur Khurd(Nichlaul) News

8
Advertisement

महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ठूठीबारी थाना पुलिस ने जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, चौराहों और सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेडिंग कर आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के कागजात, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरलोडिंग तथा अन्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी। साथ ही, आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से नियमों का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इस सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  बिजली बिल राहत कैंप में दो लाख की वसूली: कटहरी में उपभोक्ताओं को मिली छूट की जानकारी, 40 कनेक्शन कटे - Sabaya(Nichlaul) News
Advertisement