बलरामपुर में हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल आज:अश्वनी स्पोर्ट्स एकेडमी और स्टार इलेवन बलरामपुर में मुकाबला

6
Advertisement

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज एम.एल.के.पी.जी. कॉलेज, बलरामपुर के हॉकी मैदान पर खेला जाएगा। इसमें कर्नाटक की अश्वनी स्पोर्ट्स हॉकी एकेडमी और मेजबान टीम स्टार इलेवन बलरामपुर आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। अश्वनी स्पोर्ट्स हॉकी एकेडमी ने अपनी तेज गति, बेहतरीन पासिंग और मजबूत डिफेंस से विरोधियों को चुनौती दी। वहीं, स्टार इलेवन बलरामपुर ने घरेलू मैदान का लाभ उठाते हुए अनुशासित खेल और दमदार आक्रमण के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया है। यह फाइनल मुकाबला अनुभव और युवा जोश के बीच टकराव के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों के लिए यह अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर है। आयोजन समिति ने मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा और सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। खेल प्रेमियों में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है, और बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
यहां भी पढ़े:  तहसीलदार के आश्वासन पर भूख हड़ताल खत्म: महराजगंज में दो लोगों को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी कर सौंपे - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement