बहराइच के रिसिया स्थित गल्ला मंडी का एसडीएम सदर पूजा चौधरी ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीद व्यवस्था का जायजा लिया और मंडी सचिव को किसानों के लिए अलाव तथा पेयजल की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने धान खरीद केंद्रों के अभिलेखों की जांच की। उन्होंने धीमी धान खरीद पर केंद्र प्रभारी से सवाल किया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि मिल मालिकों को प्रशासन की ओर से एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) न मिलने के कारण धान का उठान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान, ग्राम खैरी दिकौली निवासी किसान सियाराम वर्मा के पुत्र वीरेंद्र वर्मा ने एसडीएम को बताया कि उनकी धान से लदी ट्रॉली कई दिनों से खड़ी है और तौल नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी बताया कि बीती रात उनकी ट्रॉली से दो बोरी धान चोरी हो गया। इस पर एसडीएम ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया। मंडी में मौजूद कई किसानों ने ठंड में अलाव और पीने के पानी की समस्या बताई। किसानों की शिकायत पर, एसडीएम ने मंडी सचिव को तुरंत पेयजल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर और ऑनलाइन खरीद से संबंधित अन्य अभिलेखों का भी अवलोकन किया।
एसडीएम सदर ने मंडी का किया औचक निरीक्षण: धान खरीद, अलाव और पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश – Risia kasba(Bahraich sadar) News
बहराइच के रिसिया स्थित गल्ला मंडी का एसडीएम सदर पूजा चौधरी ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीद व्यवस्था का जायजा लिया और मंडी सचिव को किसानों के लिए अलाव तथा पेयजल की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने धान खरीद केंद्रों के अभिलेखों की जांच की। उन्होंने धीमी धान खरीद पर केंद्र प्रभारी से सवाल किया। केंद्र प्रभारी ने बताया कि मिल मालिकों को प्रशासन की ओर से एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) न मिलने के कारण धान का उठान नहीं हो पा रहा है। इस दौरान, ग्राम खैरी दिकौली निवासी किसान सियाराम वर्मा के पुत्र वीरेंद्र वर्मा ने एसडीएम को बताया कि उनकी धान से लदी ट्रॉली कई दिनों से खड़ी है और तौल नहीं हो सकी है। उन्होंने यह भी बताया कि बीती रात उनकी ट्रॉली से दो बोरी धान चोरी हो गया। इस पर एसडीएम ने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया। मंडी में मौजूद कई किसानों ने ठंड में अलाव और पीने के पानी की समस्या बताई। किसानों की शिकायत पर, एसडीएम ने मंडी सचिव को तुरंत पेयजल और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर और ऑनलाइन खरीद से संबंधित अन्य अभिलेखों का भी अवलोकन किया।












