बस्ती में जानवर बांधने के विवाद में देवरानी को पीटा:पुलिस ने आरोपी जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

13
Advertisement

कलवारी थानाक्षेत्र के चिलवनिया गांव में जानवर बांधने को लेकर हुए विवाद में एक जेठानी ने अपनी देवरानी की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चिलवनिया गांव निवासी संजू राजभर को उसकी जेठानी संगीता द्वारा पालतू पशुओं को बांधने के विवाद में गालियां दी जा रही थीं। जब संजू ने इसका विरोध किया, तो संगीता ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। कलवारी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता संजू राजभर, निवासी चिलवनिया, थाना कलवारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जेठानी संगीता पत्नी सतनाम, निवासी चिलवनिया, थाना कलवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2), 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में सड़क निर्माण शुरू: पंडित पुरवा सिसाहना में आवागमन होगा आसान - Khanpur malloh(Payagpur) News
Advertisement