श्रावस्ती के रामदिन पुरवा में खुला कुआँ:ग्रामीणों ने तत्काल मरम्मत की मांग की, दुर्घटना का खतरा

2
Advertisement

श्रावस्ती जिले के हरदत नगर गिरन्ट के मजरा रामदिन पुरवा में एक खुला कुआँ ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह कुआँ गाँव के मुख्य रास्ते के पास स्थित है और लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई है। खुले कुएँ के कारण किसी भी समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गाँव में आग जैसी कोई आपदा आती है, तो पानी की अनुपलब्धता एक गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। साबित राम, समोखन, बहरी लाल, शोभाराम, मैकू खान, सुरेश कुमार, अंबर लाल और अमेरिका प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुएँ की मरम्मत तुरंत करवाई जानी चाहिए। ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस कुएँ की सुरक्षा और मरम्मत का कार्य शुरू करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न:आर्या परियोजना के तहत 25 युवाओं को मिला रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
Advertisement