सबया-गुरली रामगढ़वा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त: ग्रामीणों और छात्रों को आवागमन में भारी दिक्कत – Sabaya(Nichlaul) News

5
Advertisement

सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग से सबया होते हुए गुरली रामगढ़वा जाने वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता सबया से फायर ब्रिगेड होते हुए गुरली रामगढ़वा तक जाता है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक और साइकिल सवार अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं।स्थानीय ग्रामीण अमित यादव, प्रमोद कुमार, हीरालाल, हरेंद्र चौधरी, मोहन गुप्त, राघवेंद्र और शैलेंद्र ने बताया कि इस मार्ग से सैकड़ों छात्र-छात्राएं दो अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने आते हैं। सड़क खराब होने के कारण वे भी कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।सबया से गुरली रामगढ़वा के बीच का यह मार्ग अत्यंत खराब स्थिति में है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को रोजाना आवाजाही में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में आशा बहुओं की बैठक संपन्न:सीएचओ प्रियांशु ने दी स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
Advertisement