पिपरी गांव में पाइपलाइन से सड़क खराब:पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गुजरवारा ग्राम सभा के अंतर्गत पिपरी गांव में एक सड़क पाइपलाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। इस वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला क्षेत्र में आती है। पाइपलाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के कारण रास्ते में गहरे गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ हिस्से बन गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, थोड़ी सी भी बारिश होने पर पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है और पानी जमा हो जाता है, जिससे पैदल चलना और वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासियों जैसे अश्विनी कुमार, छोटू, सोनू, मुकेश, घन्नी, धनलाल, नवनिद्ध, पिंटू, गोलू और राकेश ने बताया कि उन्हें इस रास्ते से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यहां भी पढ़े:  निचलौल थाना का एसपी ने औचक निरीक्षण किया: जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के दिए निर्देश - Nichlaul News
Advertisement