“अच्छे प्रत्याशी की पहचान वही है, जो जनता के सुख-दुःख का साथी बने – भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार चौधरी
309 रुधौली विधानसभा गरीबों का मसीहा आपका दोस्त आपका भाई मनोज कुमार चौधरी …
रुधौली विधानसभा क्षेत्र-309 से भावी विधायक प्रत्याशी समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने रुधौली वासियों से वादा किया है कि वह रुधौली को विकास के नए शिखर पर लेकर जायेंगे, जहां प्रत्येक वर्ग की प्रगति को ध्यान में रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा, गरीब, बेरोजगारों को काम, युवाओं के लिए योजनायें, महिलाओं को सुरक्षा, कुपोषण से मुक्ति, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रुधौली का भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि, जनता का नेता नहीं जनता का बेटा बन कर सेवा करने का लक्ष्य है. आप मेरे इस लक्ष्य को पाने में मेरा साथ दीजिए, मैं विश्वास दिलाता हूं कि दरौली की जनता के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दूंगा.









































