प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की करसर बेरौरा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News

4
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता कैसरगंज जिले के कैसरगंज ब्लॉक की करसर बेरौरा पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतिनिधि आलम से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं प्रधान प्रतिनिधि आलम कड़सर बिटोरा, ब्लॉक कैसरगंज, जिला बहराइच। मैंने अपने क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए हैं, जैसे गल्ला गोदाम का निर्माण। अमृत सरोवर का निर्माण करवाया। ग्रामवासियों के लिए तालाब का जीर्णोद्धार किया गया। आपने ग्राम पंचायत कड़सर बिटोरा हर मजरा में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया। लगभग डेढ़ सौ शौचालयों का निर्माण करवाया। 60 कॉलोनियाँ प्रदान की गईं। लगभग बीस मुख्यमंत्री आवास दिए गए। गरीबों के लिए लगभग तीस अंत्योदय कार्ड भी बनवाए गए। चकमार्ग का कार्य भी कराया गया है, जिससे गांव समाज के लिए आवागमन में सुविधा हो। पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी हेतु कई तालाब खुदवाए गए। वर्ष 2021 में जनता द्वारा दिए गए अवसर पर मैंने लगभग इतना कार्य कराया है। मुझे उम्मीद है कि जनता आगे भी मुझे चुनेगी, तो बचे हुए कार्य से अधिक विकास होगा। अपनी बात को जनता तक पहुंचाने के लिए मैं दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप को धन्यवाद करता हूँ।
यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा में शहीद किसान मेला आज:देश भर के किसान नेता जुटेंगे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement