बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में एक अर्टिगा कार सड़क पर लड़ रहे सांडों से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कार में पांच लोग सवार थे और वे बस्ती कचहरी से अपने घर कुदरहा क्षेत्र के परेवा गांव लौट रहे थे। बेलवाडाड़ गांव के पास पहुंचते ही सड़क पर लड़ते हुए सांड अचानक सामने आ गए। चालक को संभलने का मौका नहीं मिला, जिससे तेज टक्कर हो गई। हादसे में लालगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी 30 वर्षीय वीरेंद्र और 25 वर्षीय विजय नाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, 24 वर्षीय दुर्गेश कुमार सहित दो अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रेम त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भिजवाया। सूचना मिलने पर कलवारी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इस घटना के बाद क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर लोगों में रोष देखा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं पर शीघ्र नियंत्रण की मांग की है।









































