जमुनहा में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि:लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को किया गया याद

6
Advertisement

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती गुरुवार को जमुनहा श्रावस्ती के राप्ती बैराज लक्ष्मणपुर कोठी पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भोला प्रसाद पासवान, नफीस खान और उमेश विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद किया। केवल राप्ती बैराज ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य गांवों में भी चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि सभाएं, संगोष्ठियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर भोला प्रसाद पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और ग्रामीण समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। उनकी नीतियों ने भारतीय कृषि को नई दिशा दी और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने “जय जवान, जय किसान” के नारे लगाए। सभी ने यह संकल्प लिया कि चौधरी चरण सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, क्योंकि उनका मानना था कि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा, देश प्रगति नहीं कर सकता।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में इंजीनियर अलीम खान ने SIR पर किया जागरूक:स्वच्छता, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के महत्व पर दिया जोर
Advertisement