निचलौल में टॉवर पर चढ़ी युवती: बोली- हमें नौकरी दी जाए, पुलिस ने समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा – Nichlaul News

7
Advertisement

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करदह सिवान में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती अचानक टॉवर पर चढ़ गई, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने युवती से बातचीत शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती नौकरी की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ी थी। पुलिसकर्मियों ने लगातार समझा-बुझाकर और भरोसा दिलाकर उसे सुरक्षित नीचे उतरने के लिए राजी किया। थाना प्रभारी के अनुसार, युवती की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी और वह कुछ हद तक असंतुलित प्रतीत हो रही थी। नीचे उतरने के बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित स्थान पर बैठाकर पानी पिलाया और उससे प्राथमिक बातचीत की। इसके बाद युवती के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया गया। इस घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी समस्या या मांग के लिए ऐसे खतरनाक कदम न उठाएं, बल्कि प्रशासन और संबंधित विभागों से संवाद के माध्यम से अपनी बात रखें। पुलिस की सूझबूझ और संयम से एक बड़ी अनहोनी टल गई, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के लॉर्ड कृष्णा कॉलेज में प्रतियोगिता:भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के साप्ताहिक समारोह पर निबंध, काव्य पाठ का आयोजन
Advertisement