पूर्व प्रधान गुमड़ी ने गिनाए 10 साल के विकास कार्य:पंचायत भवन, स्कूल और सड़कों का कराया था निर्माण

5
Advertisement

बलरामपुर के श्रीदत्तगंज विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत गुमड़ी के पूर्व प्रधान डीके यादव ने अपने दस वर्षीय कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत के समग्र और संतुलित विकास को प्राथमिकता दी गई। पूर्व प्रधान के अनुसार, उनके कार्यकाल में पंचायत भवन, अंत्येष्टि स्थल, पानी की टंकी और आंगनवाड़ी केंद्र जैसे कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य संपन्न हुए। इन परियोजनाओं का उद्देश्य ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना था। शिक्षा के क्षेत्र में भी डीके यादव ने विशेष ध्यान दिया। ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का रंग-रोगन कराया गया। बच्चों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु स्कूलों में फर्श पर टाइल्स और पत्थर लगवाए गए, साथ ही पंखे भी लगाए गए। इसके अतिरिक्त, पंचायत के सभी 22 पुरवों में खड़ंजा, इंटरलॉकिंग सड़क और नालियों का निर्माण समान रूप से कराया गया। इससे हर गांव को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सका और आवागमन सुगम हुआ। डीके यादव ने बताया कि उनके कार्यकाल में गांव की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाता था। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। सभी विकास कार्य खुली बैठकों में जनता की उपस्थिति में कराए जाते थे, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होती थी। उन्होंने यह भी बताया कि वे गांव और ग्रामीणों की समस्याओं को लगातार जिला स्तर तक पहुंचाते रहे, ताकि शासन-प्रशासन के माध्यम से विकास कार्य संभव हो सकें। उन्होंने कहा कि आज भी वे जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं। डीके यादव ने इच्छा व्यक्त की कि यदि आगामी पंचायत चुनाव में आरक्षण के तहत उन्हें दोबारा प्रधान बनने का अवसर मिलता है, तो वे ग्राम पंचायत को पहले से भी अधिक गति और दोगुने विकास के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में सपा विधायक इन्द्राणी वर्मा का मतदाता जागरूकता अभियान:खुद गाड़ी चलाकर लोगों से वोट न कटने देने की अपील की
Advertisement