बहराइच के नवाबगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी और विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक नानपारा शारदा शुक्ला थीं। मेले का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव और जवाहरलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नवाबगंज के प्रधानाचार्य जे.पी. वर्मा ने भी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। अभिभावकों में सुषमा पांडेय और जया पांडेय सहित कई लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आमंत्रित सभी अतिथियों ने अपने आशीर्वचनों से बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति झा और वेद कुमारी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। बच्चों में अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति से काफी उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने कैरियर मेले की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चियों और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। इस अवसर पर मेले में आए 8 बच्चों को स्वेटर देकर सम्मानित भी किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कैरियर मेला आयोजित: नानपारा में एसडीएम ने छात्राओं का बढ़ाया उत्साह – Mirjapur Tilak(Nanpara) News
बहराइच के नवाबगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक कैरियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी और विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक नानपारा शारदा शुक्ला थीं। मेले का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव और जवाहरलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नवाबगंज के प्रधानाचार्य जे.पी. वर्मा ने भी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। अभिभावकों में सुषमा पांडेय और जया पांडेय सहित कई लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आमंत्रित सभी अतिथियों ने अपने आशीर्वचनों से बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति झा और वेद कुमारी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। बच्चों में अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति से काफी उत्साह देखा गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने कैरियर मेले की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चियों और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। इस अवसर पर मेले में आए 8 बच्चों को स्वेटर देकर सम्मानित भी किया गया।









































