जहरीला नाग 50 फीट गहरे कुएं में मिला:बस्ती के साउघाट गांव में सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

6
Advertisement

बस्ती जिले के साउघाट गांव में एक 50 फीट गहरे कुएं में एक जहरीला नाग मिलने से हड़कंप मच गया। यह नाग गांव के किनारे स्थित झाल के अंदर कुएं में गिरा हुआ था। गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय सर्प मित्र घनश्याम बाबा को दी। घनश्याम बाबा अपनी कला और अनुभव के लिए जाने जाते हैं। सूचना मिलते ही घनश्याम बाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना किसी देरी के कुएं के अंदर जाकर जहरीले नाग को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस सफल बचाव अभियान के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली और घनश्याम बाबा के प्रयासों की सराहना की।

यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति 5.0 में पुलिसकर्मी सम्मानित:IG और SP ने उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिए
Advertisement