बस्ती जिले के साउघाट गांव में एक 50 फीट गहरे कुएं में एक जहरीला नाग मिलने से हड़कंप मच गया। यह नाग गांव के किनारे स्थित झाल के अंदर कुएं में गिरा हुआ था। गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय सर्प मित्र घनश्याम बाबा को दी। घनश्याम बाबा अपनी कला और अनुभव के लिए जाने जाते हैं। सूचना मिलते ही घनश्याम बाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना किसी देरी के कुएं के अंदर जाकर जहरीले नाग को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस सफल बचाव अभियान के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली और घनश्याम बाबा के प्रयासों की सराहना की।









































