सोनवा साइबर सेल ने थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की है। 23 दिसंबर 2025 को श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र से वीरेन्द्र पुत्र जानकी को गिरफ्तार किया गया। उस पर 41 लाख रुपये से अधिक के साइबर फ्रॉड का आरोप है। जांच के दौरान सामने आया कि अभियुक्त वीरेन्द्र ने दो अलग-अलग बैंक खातों का उपयोग कर कुल 41,02,150 रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसमें एक खाते से 24,81,353 रुपये और दूसरे से 16,20,797 रुपये की बड़ी धनराशि का फ्रॉड शामिल है। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से 03 बैंक पासबुक, 03 एटीएम कार्ड, 03 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 110 रुपये नकद, एक वीवो मोबाइल, एक लावा कीपैड मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त के खिलाफ सिरसिया थाने में मु0अ0सं0 445/2025 और सोनवा थाने में मु0अ0सं0 249/2025 के तहत विभिन्न धाराओं, जिनमें 66D आईटी एक्ट भी शामिल है, के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पुलिस की गहन पूछताछ में वीरेन्द्र ने बताया कि वह एक संगठित साइबर फ्रॉड गिरोह का हिस्सा है। यह गिरोह आम नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदान या आर्थिक सहायता का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता था और फिर उन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए करता था।









































