नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर महिला हुई फरार:बलरामपुर में मिशन शक्ति टीम ने दिलाया सुरक्षित संरक्षण

5
Advertisement

बलरामपुर में एक महिला ने नवजात बच्ची को अस्पताल परिसर में छोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लिया और चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित कराई। यह घटना 22 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे की है। उतरौला स्थित साजिदा हॉस्पिटल से थाना कोतवाली उतरौला को दूरभाष पर सूचना दी गई कि अस्पताल परिसर में एक नवजात बच्ची को किसी अज्ञात महिला द्वारा छोड़ दिया गया है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली उतरौला की एंटी रोमियो टीम- हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मेवालाल, कॉन्स्टेबल शिवाकांत वर्मा, महिला कॉन्स्टेबल साक्षी राज, महिला कॉन्स्टेबल सुषमा सिंह एवं महिला कॉन्स्टेबल नीतू तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर उसके परिजनों की तलाश शुरू की, लेकिन कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके बाद नियमानुसार 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन के निर्देश पर नवजात बच्ची को बलरामपुर स्थित एमआईके (MIK) महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे SICU में भर्ती कराया गया। एंटी रोमियो टीम की महिला पुलिसकर्मियों ने बच्ची की देखभाल करते हुए उसे सकुशल चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्यों वंदना कश्यप एवं हरीश गौतम के सुपुर्द किया। फिलहाल नवजात बच्ची MIK महिला अस्पताल के SICU में चिकित्सकीय निगरानी में पूरी तरह सुरक्षित है।
यहां भी पढ़े:  मोतीपुर में नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप: मां ने पुलिस से की सुरक्षित बरामदगी की मांग - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement